Sunday, 25 May 2014

10 New Species of 2014 (part 1) : 2014 में खोजे गई 10 नई सजीव जाति

(1) इक्वाडोर का 'cute' ओलिंग्योटो
 (Bassaricyon neblina) यह 35 साल में सस्तन समुदाय में खोजी गई पहली नयी जाति है ।

(2) थाइलेन्ड का क्वीसाक ड्रेगन पेड ((Dracaena kaweesakii)) यह पेड 40 फीट ऊँचा है ।

(3) एंटाकर्टिका का एनड्रिल ऐनामोन यह 1 ईंच से छोटा सजीव अपना शरीर बर्फ में दबा के रखता है । आमतौर यह सजीव समुद्र पानी में ही पाए जाते है । एंटाकर्टिका में यह पहली बार पाए गए है ।

(4) सांटा कटलिना की गुफाओ से मिला दिखने में भयानक दिखनेवाला केकडा (Liropus minusculus) का कंकाल, इस जाती की मादा की लंबाई 1 ईंच का 1/10 और नर की लंबाई 1/8 होती है ।
(5) नारंगी पेनिसिलीयम फूग -

⇒⇒Remaining 5 will published soon... keep watching....

No comments:

Post a Comment

HAPPY MOTHER'S DAY : मधर डॅ का इतिहास जाने

मधर डॅ का इतिहास :- प्राचीन समय में ग्रीकवासी क्रोनस की पत्नी और समग्र देवताओं की माता "रिहा" (Rhea)‌ को आदर देने के लिए मधर ड...