Monday, 26 May 2014

10 New Species of 2014 (part 2) : 2014 में खोजे गई 10 नई सजीव जाति

 ( wait....wait ...please...it takes time to load 5 images)
(6) पश्चिमी ओस्ट्रेलिया के बरसाती जंगलो की छिपकली (Saltuarius eximius) - इसकी पूंछ फैली हुई होती है और उसके रंग की वजह से इन छिपकलीयों को आसानी से देखा नहीं जा सकता ।

(7) स्पेन के दक्षिणी समुद्र में पानी के नीचे गुफा में पाया गया एक कोषी जीव (protista) - जो बहुकोषी स्पोंज की नकल जैसा लगता है |


(8) स्पेश क्राफ्ट जहां पे बनते है वहां की फर्श पर पेदा होते हुए बैक्टेरिया की नई जाति (Tersicoccus phoenicis) यह संभव है, यह जाती स्पेश फ्राफ्ट के साथ अंतरिक्ष में भी पहोंच चुकी हो!

(9) कोस्टो रिको के जंगलो से मिली बेहद छोटी मधु मख्खी की जाति (Tinkerbella nana) इस मधुमख्खी की लंबाई 0.00984 ईंच है । यह अपने अंडे दुसरे किटकों के अ‍ॅंडो में छुपा देते है ।

(10) पश्चिमी क्रशिया के ल्युकिना जामा-ट्रोजामा गुफा में 3000 फीट जमीन के नीचे अंधी स्नेल (Zospeum tholossum) की जाती मिली है । जो 0.08 ईंच लंबी है । स्नेल की सामान्य जातियों के मुकाबले यह धीरे चलती है । एक सप्ताह में करीब 1 ईंच से भी कम !

No comments:

Post a Comment

HAPPY MOTHER'S DAY : मधर डॅ का इतिहास जाने

मधर डॅ का इतिहास :- प्राचीन समय में ग्रीकवासी क्रोनस की पत्नी और समग्र देवताओं की माता "रिहा" (Rhea)‌ को आदर देने के लिए मधर ड...