Saturday, 17 May 2014

आर्जेन्टिना में से महाकाय (gaint) डायनासोर के अस्थि मिले

Source : BBC News
आर्जेन्टिना में पेन्टागोनिया के पश्विम में स्थित 'ला फ्लेन्चा' के रेगीस्तान से महाकाय डायनोसोर के  अश्मिभूत अस्थि मिले है।


इस डायनोसौर के कुल्हे की हड्डी के (thigh bone) माप से यह अंदाजा लगाया जाता है की, यह डायनोसोर 40 मिटर(13 फूट) लंबा और 20 मिटर (65 फूट) ऊंचा होगा। इस हिसाब से उसका वजन 77 टन (14 आफ्रिकन हाथी जितना!!) होगा । यह उस वक्त का सबसे महाकाय डायनोसोर हो सकता है।

वैज्ञानिको का मानाना है की, ये टिटानोसौर (titanosaur) की नयी जाति हो सकती है । इस जाति के डायनोसौर वनस्पतिहारी (herbivore) थे ।

No comments:

Post a Comment

HAPPY MOTHER'S DAY : मधर डॅ का इतिहास जाने

मधर डॅ का इतिहास :- प्राचीन समय में ग्रीकवासी क्रोनस की पत्नी और समग्र देवताओं की माता "रिहा" (Rhea)‌ को आदर देने के लिए मधर ड...