अब वो दिन दूर नहीं जब लोगों के अपने निजी प्लेन्स होंगे।(हा, अभी भारत में ये संभव नहीं है! लेकिन ये विदेश की बात है।)
आज कल अमेरिकन सेना का ड्रोन विमान अपने कारनामो के कारण बदनाम है। लेकिन वही टेक्नोलोजी-"fly by wire"- अब Flying Car में काम आएगी। एक नियंत्रण कक्ष से इस उडती कार (Flying Car) का कम्प्युटर से नियंत्रण हो सकेगा।

इस प्रकार की कार की कई डिझाईन्स बनाई गई है। प्रायोगिक तौर पर उनका उत्पादन भी किया गया है। लेकिन लोगों में यह उतनी प्रचलित नहिं हुइ है।
लेकिन, अगर आप चाहें कीसी जानेमाने कार उत्पादक से संपर्क करके अपनी निजी Flying Car (उडती कार) बनवा सकते है।
No comments:
Post a Comment