Tuesday, 24 June 2014

Earth's Changing Magnetism : पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र बदल रहा है ।

source : scinecedaily.org
"स्वार्म" सेटेलाइट सिस्टम के तीन उपग्रह को नवम्बर, 2013 को छोडा गया था । इन सेटेलाइट्स की मदद से पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के बदलाव को मापा जा सकता है ।

पिछ्ले 6 महिनों के संशोधन से यह पता चला है की पृथ्वी का चुंबकिय क्षेत्र घट रहा है । यह नाटकीय बदलाव पृथ्वी के उत्तर गोलार्ध में ज्यादा मापा गया है । पृथ्वी का उत्तर चुंबकीय ध्रुव उत्तर साइबेरीया की और खिसक रहा है । ESA संस्था ने यह संशोधन 9 जून 2014 को प्रसिद्ध किया है ।

पृथ्वी का चुंबकिय क्षेत्र घटने का कारण हमारें ग्रह के गर्भ में स्थित मेग़्मा (लावा) के प्रवाह में आंतरीक बदलाव है ।

गुलाबी स्पॉट चुंबकीय ध्रुव की ताजा स्थिति दर्शाता है ।
चुंबकिय क्षेत्र का महत्व : 

पृथ्वी का चुंबकिय क्षेत्र ब्रह्मांड से आते हुए कोस्मिक किरणों और विजभारित कणों की वर्षा से सजीवों को बचाता है । हमारे विद्युत जनरेटर,  इलेक्ट्रिक मोटर, GPS सिस्टम, सेटेलाईट सिस्टम जैसे उपकरण पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से प्रभावित है । कुछ ऋतुप्रवासी पक्षी इसी चुंबकिय क्षेत्र के सहारे अपने लंबे प्रवास के बाद निश्चित स्थान पर पहोंच जाते है। अब पृथ्वी का चुंबकिय क्षेत्र घट रहा है और बदल रहा है । तो, निश्चित ही पृथ्वी के सजीव जीवने पे असर होगा

पुराने अग्निकृत खडको के अध्ययन से पता चला है की पृथ्वी का चुंबकिय क्षेत्र में बदलाव भूतकाल में भी दर्ज किया गया है ।

Sunday, 22 June 2014

Invisible cloaks : अद्रश्य चौगा !!

science : sciencedaily.org
KIT एक युरोप की बडी संशोधन संस्था है । उनके संशोधन मुख्य विषय ऊर्जा क्षेत्र है । वहां के संशोधको ने द्रव्य को अद्रश्य करने की दीशा में एक नई खोज की है ।

पदार्थ को अद्रश्य करने के लिए पिछले वर्षो में प्रयास हुए है । जादुगर चीजों को गुम करन के लिए द्रष्टि भ्रम का उपयोग करते है । कुछ संशोधक पदार्थ को प्रकाश, गर्मी और ध्वनि से छुपाने मे कामियाब हुए है, लेकिन एसे अद्रश्य पदार्थ को स्पर्श से महसूस किया जा सकता है ।

अद्रश्य पदार्थ - left side
KIT लेबोरेटरी के संशोधक ने एसे कपडा (cloak) तैयार किया है की जिससे अद्रश्य पदार्थ को स्पर्श को भी महसूस नहीं किया जा सकता । यह कपडा खास तरीके तैयार किया गया एक पोलीमर है । उसका आकार नलाकार (cylindrical) है । उसके बीच में पदार्थ को रख दीया जाय तो प्रकाश, गर्मी और ध्वनि का कोई असर नहीं होता है । उसके उपर रूई (कॉटन) को लपेट लिया जाए तो उसके स्पर्श को भी महसूस किया जा सकता नहीं है ।

फिलहाल, यह संशोधन छोटे पदार्थों के लिए उपयोग में लिया जाता है । लेकिन भविष्य में इसके कुछ नए उपयोग खोजे जा सकते है ।

Boundry :

बंटी : अगली परीक्षा में इसी कपडे से बने पेन्ट शर्ट पहन के जाऊंगा ।







Tuesday, 17 June 2014

100 साल बाद 30,000 फूल खिलेंगे

युं तो हर साल फूल खिलते है लेकिन कुछ पौधो में यह प्रक्रिया बहुत धीमे शुरु होती है ।

US बोटोनिकल बगीचे में "क्वीन ऑफ एन्डिझ" पौधा करीब 100 साल बाद खिलेगा ।उसका फूल पैदा करने का प्रदंड 30 फूट लंबा है, जिस पर करीब 30,000 फूल खिलेंगे ।इस तरह के पौधे अमेरीका में स्थित एंडिझ के पर्वतीय विस्तारों में ही मिलते है ।

1990 में लॉरी डोर, "क्वीन ऑफ एन्डिझ" के बीज लाए थे । जिसको US बोटोनिकल बगीचे में बोया गया था । करीब 23 साल के बाद इस पौधे पर कलीयाँ खीलने की शुरूआत हुई है । एक बार फूल खिलने के बाद यह पौधा मुरझा जाता है । इस फूल को खिलते देखने के लिए वनस्पतिप्रेमी उत्सुक है ।

गिनीश बुक ऑफ वर्ल्ड रॅकोर्ड में "सबसे धीरे फूल पैदा करनेवाली प्रजाति" का रॅकॉर्ड इस पौधे के नाम है । गिनीश बुक के मुताबिक इस पौधे पर 150 साल बाद फूल खिलते है ।

Tuesday, 10 June 2014

"Brazuca" : Keeper's Ball : 'Brazuca' इस वर्ल्ड कप में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा

source : sciencedaily.org
Adelaide युनिवर्सिटी के भौतिक विज्ञानी 2014 FIFA वर्ल्ड कप के लिए बनाए गए नये बॉल  'Brazuca' को 'गोलकिपर का बॉल' बताते है । 







2010 के FIFA वर्ल्ड कप में "Jabulani" बॉल का उपयोग हुआ था । इस बोल पे हलकी धारीयां (grooves) थी । जिसके कारण बॉल हवा में  तैरते समय अपने आसपास हवा का तेज बहाव पैदा करता था । उस वजह से बॉल हवा में ज्यादा तेझ गति से आगे बढता था । लेकिन, इस कारण से बॉल अपने सीधे गतिपथ से विचलीत हो जाता था (swing) । जिससे गॉलकिपर बॉल को रोकने में कई बार गलतियां करते थे । कई लोग "Jabulani" बॉल को 'बीच बोल' (Beach Ball) भी कहते थे । 



'Brazuca' बॉल पर गहरी धारीयां बनाई गई है । जिससे बॉल के हवा में  तैरते समय उसके आसपास हवा का बहाव मध्यम रहता । इस कारण से बॉल अपने सीधे गतिपथ से विचलीत नहीं होता है । जिससे गॉलकिपर बॉल को रोकने का सही अंदाजा लगा सकता है।






फ़िफा वर्ल्ड कप में अब तक उपयोग  कीए फूटबॉल देखे...(नीचे तस्वीर में)

Sunday, 8 June 2014

The 'Beast' Will pass on Today : एक बार और बच गये !!

1,000-feet wide 'beast' asteroid to fly by earth on Sunday
source : times of india
पृथ्वीवासीयों की किस्मत अच्छी है ! 1000 फीट चौडी एक उल्का हमारी पृथ्वी से 1.25 लाख कीलोमीटर दूर से  8 जून,2014 रविवार (आज) को गुजरेगी ।

इसकी रफतार 50,400 km प्रति कलाक है । अगर यह उल्कापिंड पृथ्वी पर टकराता है तो, कम से कम एक विकसित शहर को पुरी तरह नष्ट कर सकता है ।

इस उल्कापिंड की जानकारी NASA को 23 अप्रैल, 2014 में लगी है । जिसको 2014HQ124 नाम दिया गया है । जिसका निकनेम "Beast" रखा गया है । इस उल्कापिंड की पृथ्वी के साथ टक्कर की कोई संभावना नहीं है ।

Boundry :
शायद ब्रह्मांड में भी BJP का प्रचार पहोंच गया है । तभी तो यह उल्कापिंड भी देखने आया "अब की बार मोदी सरकार"


Friday, 6 June 2014

Tale of Pi : कहानी π की...

'पाइ' को कोन नहिं जानता ? गणित पढने वालों का π से कहीं ना कही पाला तो पडा होता ही है ।

π =3.14159265358979323846…

गणित  में बहोत सारे अचलांक (constant) है लेकिन π की बात कुछ और है । 'पाई' की लोकप्रियता पुराने समय से अब तक बरकरार है ।



π का इतिहास :

▻ बेबिलीयोनवासी π की किंमत "3" लेते थे।
▻ 1650 BC में इज्पिशियन गणितज्ञ पपायरस π की किंमत 32/18 = 3.16049... लेने का सुजाव दिया।
▻ प्राचीन भारतीय गणित में π = √10 = 3.162277… बताया गया है ।
▻ ग्रीक गणितज्ञ और तत्वज्ञानी आर्किमिडीज ने π की किंमत को पुरी तरह गिनने का प्रयत्न किया । आर्किमिडीज ने π की किंमत 3 < 10/71 = 3.14084… < π < 3 1/7 = 3.14285… जितनी बताई।

π और फिल्म जगत :

▻ 1998 में रिलीझ रोमांचक फिल्म 'pi' ने सुडान फिल्म फेस्टिवल में एवॉर्ड जीता है ।

▻ Matrix के पार्ट-1 में 'नियो' को क्षेत्र में जाने के लिए 314 सेकन्ड ही थे । यह किंमत 10π जितनी है ।

▻ 2012 में रिलीझ हुए फिल्म 'Life of pi' ने ऑस्कार एवॉर्ड जीता है । फिल्म के मुख्य किरदार स्कूल के ब्लेक बोर्ड पे π की किंमत 100 दशांश तक लिखता है । इसके वह 'pi' Patel के नाम से प्रसिद्ध हो जाता है । हालांकी फिल्म गणित विषय पर आधारित नहीं है।
▻ 2013 में 'Wife of pi' नामक एक कार्टून बहोत लोकप्रिय हुआ था । जिसमें एक किरदार का डायलोग है की, "He's irrational and he goes on and on." (मैं नास्तिक हुँ और आगे भी ऐसे ही रहेगा‌। लेकिन, π के अर्थ में बताए तो "यह असंमेय संख्या है और अनंत दशांश स्वरूप है ।")

▻ 14, March, को यु. एस. में 'Day of pi ' मनाया जाता है । क्योंकी अमेरिकन दिनांक पद्धति में "3/14" लिखते है ।

▻ 14 March, 2015 'पाई' चाहको के लिए बहोत महत्वपूर्ण है । क्योंकी इसको अमेरिकन दिनांक पद्धति में "3/14/15" लिखा जा सकेगा ।
π की कविता :

पॉलिश कवि  विस्ल्वा स्ज्म्बोर्सका (Wislawa Szymborska), जिनको 1996 में साहित्यिक उपलब्धीयों के नोबेल पारितोषिक दिया गया है, उन्होंने एक कविता में π की बात कुछ इस तरह लिखी है-

The admirable number pi: 

/ three point one four one. / 

All the following digits are also initial, / 

five nine two because it never ends. /

It can't be comprehended six five three five at a glance, / 

eight nine by calculation …

π संमेय है  या असंमेय ?

π की किंमत वृत के परिघ और व्यास का गुणोत्तर है । π के दशांश भाग में अब तक 10 ट्रिलीयन अंको का पता लग सका है । इस लिए अब तक π असंमेय (irratinal) संख्या है ।

Boundry :
पप्पु ने लंबी रिसर्च के बाद आखिर π की किंमत खोज ली!!

Wednesday, 4 June 2014

Blonde or Brunette : "बाल की खाल" बदलें...

source : times of  india, sciencedaily.org
एक संशोधन से पता चला है की, हमारे बालों का रंग सुनहरा पीला (blonde) या काला ब्राउन (brunette) हमारे जिनेटीक कॉड के एक अक्षर के परिवर्तन से बदला जा सकेगा।
केट पेरी -hollywood


संशोधक डेविड किंगस्ले (Howard Hughes Medical Institute-HHMI)ने मछलीयो की त्वचा, बाल, आँख के रंग के लक्षणों को नियंत्रण करने वाले जिनेटीक कॉड का पता लगा लिया है । डेविड ने इस प्रकार का संशोधन मनुष्य के जनीनिक बंधारण पर भी किया है ।



रंग बदलना कैसे संभव होगा ?

संशोधक डेविड किंगस्ले इस संशोधन को समझते हुए कहते है," मनुष्य के बाल का रंग सुनहरा पीला (blonde) या काला ब्राउन (brunette) होन या इसकी आंख के रंग में विविधता "रंग लक्षण" (pigment trait) के जिनेटिक कॉड  की विशेषता है। निश्चित जिनेटीक कॉड मानव जाति में खास लक्षण (trait) प्रदर्शित करता है । अगर जिनेटीक कॉड में थोडा भी बदलाव करे तो मनुष्य जाति में नया लक्षण प्रदर्शित होगा।"

अपनी बात को समजाते हुए डेविड बताते है की, "उत्तरीय युरोप के लोगों में सुनहरे पीले (blonde) बाल का लक्षण (trait) ज्यादा देखने को मिलता है । उनके DNA कॉड में KITLG प्रोटीन का कॉड इस लक्षण (trait) का नियंत्रण करता है ।


मनुष्य कें 23 जोड रंगसूत्रो में 12 नंबर की जोड के रंगसूत्र के KITLG प्रोटीन कॉड में बदलाव करके ब्राउन काले (brunette) बाल का लक्षण (trait) प्रदर्शित किया जा सकता है ।

KITLG प्रोटीन कॉड की शृंखला में  3,50,000 न्युक्लियोटाइड दूर एक न्युक्लियोटाइड में ऐडेनीन (Adenine) की जगह गुआनीन (guianine) दाखिल करने से ब्राउन काले (brunette) बाल का लक्षण (trait) 20% प्रदर्शित हो सकता है । "


यह बदलाव छोटा है लेकिन जीव विज्ञान के क्षेत्र में यह एक बडी उपलब्धी है । इस प्रकार के जिनेटीक कॉड बदलाव के प्रयोग चूहों पर किए गये है । जिनमें प्रयोगो में कुछ सफलता मिली है ।

Boundry :
कोलेजीयन कन्या बोलेगी "डोक्टर साहब ! प्लीज मेरे बाल पिन्क कलर के कर दो ! यह रहा मेरे जिनेटीक बायोडेटा...."

(यहां प्रदर्शित फोटो में कलाकारों के बाल "कलर डाई" किए हुए है ।)

Monday, 2 June 2014

IMPULSE 2 : सोलार प्लेन इम्प्ल्स 2 वर्ल्ड टूर के लिए तैयार..

source : BBC.com
सोलार पावर से चलनेवाला "इम्प्ल्स 2" वर्ल्ड टुर के लिए तैयार है ।

इम्प्ल्स(2013)
पिछ्ले साल, मई, जून, जुलाई-2013 में इस प्लेन ने पुरे अमेरीका- सान फ्रान्सिस्को से न्युयोर्क तक-का सफर बिना रुके और बिना ईंधन डलवाए पूर्ण किया है ।इस सफर के साथ इस प्लेन ने कई रिकोर्ड्स अपने नाम कर दिए है ।





 इम्प्ल्स(2013)
सबसे लंबे समय तक हवा में ऊडने वाला (26 घंटे) पहला समानव सोलार प्लेन का रिकोर्ड,
दो द्विपो के बीच सबसे लंबी दूरी तय करने वाला पायलोट सहित सोलार प्लेन का रिकोर्ड इसके नाम हो गया ।




कैसा है "इम्प्ल्स" ?

 "इम्प्ल्स 2"
यह विमान के पंख कार्बन फायबर से बने है । जिनका फैलावा बोईंग 747 प्लेन से भी ज्यादा है। फिर भी, इस प्लेन का वजन (2.3 टन) एक सामान्य कार जितना ही है ! इसके पंखो पर करीब 17,000 सोलार सेल लगे है । जो इसकी ब्रशलेस मोटर को ऊर्जा देते है । इसकी अधिकत्तम स्पिड 140 km/h  है । दिन के समय इसकी लिथियम आयन बैटरी सोलार ऊर्जा से चार्ज होती है । रात के समय यही बैटरी की मदद से प्लेन उडता रहता है ।

पिक्कार्ड और बोर्शबर्ग ने "इम्प्ल्स" प्लेन में कुछ सुधार करके उसको वर्ल्ड टूर के लिए तैयार किया है । 2015 में "इम्प्ल्स 2" प्लेन पुरी पृथ्वी का चक्कर लगाके एक विश्व विक्रम बनाने जा रहा है ।
Best of Luck to Impulse 2's Team !!




Sunday, 1 June 2014

SpaceX’s Dragon V2 ready to ferry : SpaceX का ड्रेगन V2 अवकाशयात्रीयो को ले जाने के लिए तैयार

source : newyorktimes.com, sciencedaily.org
2012 से रशिया की मदद से इन्टरनेशनल स्पेश स्टेशन (ISS) को हर महिने सामान पहोंचाने के लिए एक केप्सुल से बना शटल भेजा जा रहा है । ये शटल ISS के साथ जुड सकता है और फिर काम समाप्त होने के बाद उसे पृथ्वी की तरफ फेंक दिया जाता है । यह शटल पृथ्वी पर अपने पेराशुट से जमीन या पानी में उतर जाता है । नौसेना के जहाज से उसे वहां से बरामद कर लिया जाता है।

 ISS के साथ जुडा हुआ केप्सुल (2013) 

केप्सुल की पृथ्वी पर वापसी(2013)

अब SpaceX कंपनी ने उसी केप्सुल (यान)को आधुनिक रूप देते हुए, अंतरिक्ष में मालसामान एवं अवकाशयात्रीयो को भी ले जा सके इस प्रकार तैयार किया है । इस यान में एक साथ 7 अवकाशयात्री जा सकते है । इस यान के अपने रोकेट इन्जिंस है, जिनकी मदद से वह तैर सकता है । इस कारण यान अपने आप ISS के साथ जुड पाएगा । और पृथ्वी पर उतरने के समय इसी रोकेट इन्जिंस का उपयोग करके हेलिकोप्टर की तरह उसे इच्छित जगह पर उतारा जा सकेगा । ड्रेगन V2  के अंदर टच स्क्रीन कम्य्प्युट है, जिससे इस यान का संचालन नियंत्रीत किया जा सकता है।
 ड्रेगन V2 
यह ज्ञात हो की, कोलंबिया दुर्घटना के बाद NASA ने स्पेश शटल की ऊडान को बंध कर दिया है । अंतिम स्पेश शटल ‘डिस्कवरी’ को भी निवृत्त कर दिया है । ISS को सामान पहोंचाने के लिए रशिया की मदद ली जा रही है, अब, अमेरिकन प्राइवेट कंपनी SpaceX ने ड्रेगन V2 को ईजाद करके NASA के काम में मदद की है ।

‘Icarus’ spaceship : मानव जाति का आखरी पडाव “ इक्रस स्पेशशीप”

source : cbc news
वैज्ञानिक, आर्किटेक्ट और डिझानर का एक समूह स्पेशशीप के निर्माण में लगा है। इस स्पेशशीप-इक्रस- में मानव जाति 100 वर्षो तक अंतरिक्ष में जिंदा रह पाए इस प्रकार की सुविधा होगी ।



CBC रेडियो के एक कार्यक्रम में इस प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए विज्ञान पत्रकार टोरा कोचूर ने कहा,
टोरा कोचूर
“ यह स्पेशशीप 20 किलोमीटर लंबा नलाकार होगा । इस स्पेशशीप में हमारी पृथ्वी जैसा ही वातावरण होगा । एक साथ 50-500 मनुष्यों का इस में समावेश हो पाएगा । इसमें गुरुत्वाकर्षण का प्रभाव होगा । इसमें वनस्पतियां उगाई जाएगी । इस स्पेश शीप का अपना इंजन होगा, जिससे यह शीप अंतरिक्ष में आगे बढता जाएगा।"


" अगर पृथ्वी पर भयंकर सुखा पड जाए, परमाणु युध्ध हो जाए, भयंकर उल्कापिंड का पृथ्वी पर प्रहार हो जाए... जैसी कई विषम परिस्थितिओ में यह स्पेश शीप मानव जाति का अंतिम आश्रय स्थान हो सकेगा । अगर अंतरिक्ष में कहीं दूसरी जगह बसने लायक जगह है, तो मानव जाति उस ग्रह पर पहोंचकर अपना घर बना सकती है । इस बीच अपने स्पेश शीप में आराम से अपने समुदाय में जिंदा रहेगी ।“

यह प्रोजेक्ट 2013 में शुरू हुआ है, और 2100 साल तक पूर्ण होने का अंदाज है । कुछ लाख साल बाद भी जब पृथ्वी पर जीवन के लिए विषम परिस्थितियां पेदा होगी । उस वक्त  स्पेशशीप-इक्रस- मानव जाति का अंतिम पडाव होगा ।

HAPPY MOTHER'S DAY : मधर डॅ का इतिहास जाने

मधर डॅ का इतिहास :- प्राचीन समय में ग्रीकवासी क्रोनस की पत्नी और समग्र देवताओं की माता "रिहा" (Rhea)‌ को आदर देने के लिए मधर ड...