युं तो हर साल फूल खिलते है लेकिन कुछ पौधो में यह प्रक्रिया बहुत धीमे शुरु होती है ।
US बोटोनिकल बगीचे में "क्वीन ऑफ एन्डिझ" पौधा करीब 100 साल बाद खिलेगा ।उसका फूल पैदा करने का प्रदंड 30 फूट लंबा है, जिस पर करीब 30,000 फूल खिलेंगे ।इस तरह के पौधे अमेरीका में स्थित एंडिझ के पर्वतीय विस्तारों में ही मिलते है ।
1990 में लॉरी डोर, "क्वीन ऑफ एन्डिझ" के बीज लाए थे । जिसको US बोटोनिकल बगीचे में बोया गया था । करीब 23 साल के बाद इस पौधे पर कलीयाँ खीलने की शुरूआत हुई है । एक बार फूल खिलने के बाद यह पौधा मुरझा जाता है । इस फूल को खिलते देखने के लिए वनस्पतिप्रेमी उत्सुक है ।
गिनीश बुक ऑफ वर्ल्ड रॅकोर्ड में "सबसे धीरे फूल पैदा करनेवाली प्रजाति" का रॅकॉर्ड इस पौधे के नाम है । गिनीश बुक के मुताबिक इस पौधे पर 150 साल बाद फूल खिलते है ।
US बोटोनिकल बगीचे में "क्वीन ऑफ एन्डिझ" पौधा करीब 100 साल बाद खिलेगा ।उसका फूल पैदा करने का प्रदंड 30 फूट लंबा है, जिस पर करीब 30,000 फूल खिलेंगे ।इस तरह के पौधे अमेरीका में स्थित एंडिझ के पर्वतीय विस्तारों में ही मिलते है ।
1990 में लॉरी डोर, "क्वीन ऑफ एन्डिझ" के बीज लाए थे । जिसको US बोटोनिकल बगीचे में बोया गया था । करीब 23 साल के बाद इस पौधे पर कलीयाँ खीलने की शुरूआत हुई है । एक बार फूल खिलने के बाद यह पौधा मुरझा जाता है । इस फूल को खिलते देखने के लिए वनस्पतिप्रेमी उत्सुक है ।
गिनीश बुक ऑफ वर्ल्ड रॅकोर्ड में "सबसे धीरे फूल पैदा करनेवाली प्रजाति" का रॅकॉर्ड इस पौधे के नाम है । गिनीश बुक के मुताबिक इस पौधे पर 150 साल बाद फूल खिलते है ।
No comments:
Post a Comment