source : sciencedaily.org
Adelaide युनिवर्सिटी के भौतिक विज्ञानी 2014 FIFA वर्ल्ड कप के लिए बनाए गए नये बॉल 'Brazuca' को 'गोलकिपर का बॉल' बताते है ।
2010 के FIFA वर्ल्ड कप में "Jabulani" बॉल का उपयोग हुआ था । इस बोल पे हलकी धारीयां (grooves) थी । जिसके कारण बॉल हवा में तैरते समय अपने आसपास हवा का तेज बहाव पैदा करता था । उस वजह से बॉल हवा में ज्यादा तेझ गति से आगे बढता था । लेकिन, इस कारण से बॉल अपने सीधे गतिपथ से विचलीत हो जाता था (swing) । जिससे गॉलकिपर बॉल को रोकने में कई बार गलतियां करते थे । कई लोग "Jabulani" बॉल को 'बीच बोल' (Beach Ball) भी कहते थे ।
'Brazuca' बॉल पर गहरी धारीयां बनाई गई है । जिससे बॉल के हवा में तैरते समय उसके आसपास हवा का बहाव मध्यम रहता । इस कारण से बॉल अपने सीधे गतिपथ से विचलीत नहीं होता है । जिससे गॉलकिपर बॉल को रोकने का सही अंदाजा लगा सकता है।
फ़िफा वर्ल्ड कप में अब तक उपयोग कीए फूटबॉल देखे...(नीचे तस्वीर में)
No comments:
Post a Comment