सोलार पावर से चलनेवाला
"इम्प्ल्स 2" वर्ल्ड टुर के लिए तैयार है ।
 |
इम्प्ल्स(2013) |
पिछ्ले साल, मई, जून, जुलाई-2013 में इस प्लेन ने पुरे अमेरीका-
सान फ्रान्सिस्को से न्युयोर्क तक-का सफर
बिना रुके और बिना ईंधन डलवाए पूर्ण किया है ।इस सफर के साथ इस प्लेन ने कई रिकोर्ड्स अपने नाम कर दिए है ।
 |
इम्प्ल्स(2013) |
सबसे
लंबे समय तक हवा में ऊडने वाला (26 घंटे) पहला समानव सोलार प्लेन का रिकोर्ड,
दो द्विपो के बीच सबसे लंबी दूरी तय करने वाला पायलोट सहित सोलार प्लेन का रिकोर्ड इसके नाम हो गया ।
कैसा है "इम्प्ल्स" ?
 |
"इम्प्ल्स 2" |
यह विमान के पंख कार्बन फायबर से बने है । जिनका फैलावा बोईंग 747 प्लेन से भी ज्यादा है। फिर भी, इस प्लेन का वजन
(2.3 टन) एक सामान्य कार जितना ही है ! इसके पंखो पर करीब
17,000 सोलार सेल लगे है । जो इसकी ब्रशलेस मोटर को ऊर्जा देते है । इसकी अधिकत्तम
स्पिड 140 km/h है । दिन के समय इसकी लिथियम आयन बैटरी सोलार ऊर्जा से चार्ज होती है । रात के समय यही बैटरी की मदद से प्लेन उडता रहता है ।
पिक्कार्ड और बोर्शबर्ग ने "इम्प्ल्स" प्लेन में कुछ सुधार करके उसको वर्ल्ड टूर के लिए तैयार किया है । 2015 में
"इम्प्ल्स 2" प्लेन पुरी पृथ्वी का चक्कर लगाके एक विश्व विक्रम बनाने जा रहा है ।
Best of Luck to Impulse 2's Team !!
No comments:
Post a Comment