science : sciencedaily.org
KIT एक युरोप की बडी संशोधन संस्था है । उनके संशोधन मुख्य विषय ऊर्जा क्षेत्र है । वहां के संशोधको ने द्रव्य को अद्रश्य करने की दीशा में एक नई खोज की है ।
पदार्थ को अद्रश्य करने के लिए पिछले वर्षो में प्रयास हुए है । जादुगर चीजों को गुम करन के लिए द्रष्टि भ्रम का उपयोग करते है । कुछ संशोधक पदार्थ को प्रकाश, गर्मी और ध्वनि से छुपाने मे कामियाब हुए है, लेकिन एसे अद्रश्य पदार्थ को स्पर्श से महसूस किया जा सकता है ।
KIT लेबोरेटरी के संशोधक ने एसे कपडा (cloak) तैयार किया है की जिससे अद्रश्य पदार्थ को स्पर्श को भी महसूस नहीं किया जा सकता । यह कपडा खास तरीके तैयार किया गया एक पोलीमर है । उसका आकार नलाकार (cylindrical) है । उसके बीच में पदार्थ को रख दीया जाय तो प्रकाश, गर्मी और ध्वनि का कोई असर नहीं होता है । उसके उपर रूई (कॉटन) को लपेट लिया जाए तो उसके स्पर्श को भी महसूस किया जा सकता नहीं है ।
फिलहाल, यह संशोधन छोटे पदार्थों के लिए उपयोग में लिया जाता है । लेकिन भविष्य में इसके कुछ नए उपयोग खोजे जा सकते है ।
Boundry :
बंटी : अगली परीक्षा में इसी कपडे से बने पेन्ट शर्ट पहन के जाऊंगा ।
KIT एक युरोप की बडी संशोधन संस्था है । उनके संशोधन मुख्य विषय ऊर्जा क्षेत्र है । वहां के संशोधको ने द्रव्य को अद्रश्य करने की दीशा में एक नई खोज की है ।
पदार्थ को अद्रश्य करने के लिए पिछले वर्षो में प्रयास हुए है । जादुगर चीजों को गुम करन के लिए द्रष्टि भ्रम का उपयोग करते है । कुछ संशोधक पदार्थ को प्रकाश, गर्मी और ध्वनि से छुपाने मे कामियाब हुए है, लेकिन एसे अद्रश्य पदार्थ को स्पर्श से महसूस किया जा सकता है ।
![]() |
अद्रश्य पदार्थ - left side |
फिलहाल, यह संशोधन छोटे पदार्थों के लिए उपयोग में लिया जाता है । लेकिन भविष्य में इसके कुछ नए उपयोग खोजे जा सकते है ।
Boundry :
बंटी : अगली परीक्षा में इसी कपडे से बने पेन्ट शर्ट पहन के जाऊंगा ।
No comments:
Post a Comment