'पाइ' को कोन नहिं जानता ? गणित पढने वालों का π से कहीं ना कही पाला तो पडा होता ही है ।
π =3.14159265358979323846…
गणित में बहोत सारे अचलांक (constant) है लेकिन π की बात कुछ और है । 'पाई' की लोकप्रियता पुराने समय से अब तक बरकरार है ।
π का इतिहास :
▻ बेबिलीयोनवासी π की किंमत "3" लेते थे।
▻ 1998 में रिलीझ रोमांचक फिल्म 'pi' ने सुडान फिल्म फेस्टिवल में एवॉर्ड जीता है ।
▻ Matrix के पार्ट-1 में 'नियो' को क्षेत्र में जाने के लिए 314 सेकन्ड ही थे । यह किंमत 10π जितनी है ।
▻ 2012 में रिलीझ हुए फिल्म 'Life of pi' ने ऑस्कार एवॉर्ड जीता है । फिल्म के मुख्य किरदार स्कूल के ब्लेक बोर्ड पे π की किंमत 100 दशांश तक लिखता है । इसके वह 'pi' Patel के नाम से प्रसिद्ध हो जाता है । हालांकी फिल्म गणित विषय पर आधारित नहीं है।
π =3.14159265358979323846…
गणित में बहोत सारे अचलांक (constant) है लेकिन π की बात कुछ और है । 'पाई' की लोकप्रियता पुराने समय से अब तक बरकरार है ।
π का इतिहास :
▻ बेबिलीयोनवासी π की किंमत "3" लेते थे।
▻ 1650 BC में इज्पिशियन गणितज्ञ पपायरस π की किंमत 32/18 = 3.16049... लेने का सुजाव दिया।
▻ प्राचीन भारतीय गणित में π = √10 = 3.162277… बताया गया है ।
▻ ग्रीक गणितज्ञ और तत्वज्ञानी आर्किमिडीज ने π की किंमत को पुरी तरह गिनने का प्रयत्न किया । आर्किमिडीज ने π की किंमत 3 < 10/71 = 3.14084… < π < 3 1/7 = 3.14285… जितनी बताई।
π और फिल्म जगत :
▻ Matrix के पार्ट-1 में 'नियो' को क्षेत्र में जाने के लिए 314 सेकन्ड ही थे । यह किंमत 10π जितनी है ।
▻ 2013 में 'Wife of pi' नामक एक कार्टून बहोत लोकप्रिय हुआ था । जिसमें एक किरदार का डायलोग है की, "He's irrational and he goes on and on." (मैं नास्तिक हुँ और आगे भी ऐसे ही रहेगा। लेकिन, π के अर्थ में बताए तो "यह असंमेय संख्या है और अनंत दशांश स्वरूप है ।")
▻ 14, March, को यु. एस. में 'Day of pi ' मनाया जाता है । क्योंकी अमेरिकन दिनांक पद्धति में "3/14" लिखते है ।
▻ 14 March, 2015 'पाई' चाहको के लिए बहोत महत्वपूर्ण है । क्योंकी इसको अमेरिकन दिनांक पद्धति में "3/14/15" लिखा जा सकेगा ।
π की कविता :
पॉलिश कवि विस्ल्वा स्ज्म्बोर्सका (Wislawa Szymborska), जिनको 1996 में साहित्यिक उपलब्धीयों के नोबेल पारितोषिक दिया गया है, उन्होंने एक कविता में π की बात कुछ इस तरह लिखी है-
π की किंमत वृत के परिघ और व्यास का गुणोत्तर है । π के दशांश भाग में अब तक 10 ट्रिलीयन अंको का पता लग सका है । इस लिए अब तक π असंमेय (irratinal) संख्या है ।
Boundry :
पप्पु ने लंबी रिसर्च के बाद आखिर π की किंमत खोज ली!!
▻ 14, March, को यु. एस. में 'Day of pi ' मनाया जाता है । क्योंकी अमेरिकन दिनांक पद्धति में "3/14" लिखते है ।
▻ 14 March, 2015 'पाई' चाहको के लिए बहोत महत्वपूर्ण है । क्योंकी इसको अमेरिकन दिनांक पद्धति में "3/14/15" लिखा जा सकेगा ।
π की कविता :
पॉलिश कवि विस्ल्वा स्ज्म्बोर्सका (Wislawa Szymborska), जिनको 1996 में साहित्यिक उपलब्धीयों के नोबेल पारितोषिक दिया गया है, उन्होंने एक कविता में π की बात कुछ इस तरह लिखी है-
The admirable number pi:
/ three point one four one. /
All the following digits are also initial, /
five nine two because it never ends. /
It can't be comprehended six five three five at a glance, /
eight nine by calculation …
π संमेय है या असंमेय ?
पप्पु ने लंबी रिसर्च के बाद आखिर π की किंमत खोज ली!!
No comments:
Post a Comment