Sunday, 8 June 2014

The 'Beast' Will pass on Today : एक बार और बच गये !!

1,000-feet wide 'beast' asteroid to fly by earth on Sunday
source : times of india
पृथ्वीवासीयों की किस्मत अच्छी है ! 1000 फीट चौडी एक उल्का हमारी पृथ्वी से 1.25 लाख कीलोमीटर दूर से  8 जून,2014 रविवार (आज) को गुजरेगी ।

इसकी रफतार 50,400 km प्रति कलाक है । अगर यह उल्कापिंड पृथ्वी पर टकराता है तो, कम से कम एक विकसित शहर को पुरी तरह नष्ट कर सकता है ।

इस उल्कापिंड की जानकारी NASA को 23 अप्रैल, 2014 में लगी है । जिसको 2014HQ124 नाम दिया गया है । जिसका निकनेम "Beast" रखा गया है । इस उल्कापिंड की पृथ्वी के साथ टक्कर की कोई संभावना नहीं है ।

Boundry :
शायद ब्रह्मांड में भी BJP का प्रचार पहोंच गया है । तभी तो यह उल्कापिंड भी देखने आया "अब की बार मोदी सरकार"


No comments:

Post a Comment

HAPPY MOTHER'S DAY : मधर डॅ का इतिहास जाने

मधर डॅ का इतिहास :- प्राचीन समय में ग्रीकवासी क्रोनस की पत्नी और समग्र देवताओं की माता "रिहा" (Rhea)‌ को आदर देने के लिए मधर ड...