Self Cleaning Clothes…'स्वयं साफ होनेवाले कपडें...
एक नूर आदमी... हजार नूर कपडे...
कपडे हर एक के व्यक्ति के स्वभाव का आइना है । हम
नए कपडे पहन के अपने आप को उर्जावान और आकर्षक समझते है । लेकिन ये कपडे हर दो-चार
दिन में मैले हो जाते है । उन्हें धोना पडता । लेकिन, जल्द ही
हमें ये झंझट से मुक्ति मिल जाएगी । क्योंकी..... वैज्ञानिकोंने ऐसे कपडे ढूंढ निकाले
है । जो अपने आप ही साफ़ हो जाएगें । भारत के ARCI(International Advanced Research Centre for
Powder Metallurgy, Hydrabad) के वैज्ञानिकोने इस पर शोध करते हुए ऐसे कपडे
बनाए है जो सूर्य प्रकाश में अपने आप साफ हो जाएगें । ये संभव हुआ है नेनो टेक्नोलोजी
के कारण !

'स्वयं साफ होने वाले कपडों' के रेशों
पर TiO2 या ZnO के नेनो कणों का पड होने के कारण ये कपडें
पानी प्रतिरोधी/water resistant होते है । इन कपडों में नेनो सिल्वर के उपयोग से ये कपडे एन्टिबैक्टेरियल
हो जाते है ।
रासायणिक प्रक्रिया :
जब सूर्यप्रकाश TiO2 पर पडता है तब इलेक्ट्रोन्स उसके संयोजकता
पट/valance band से कूदके वाहकता पट/conduction band में आ जाते है । TiO2 की सतह पर एसे कई इलेक्ट्रोन्स और उसके छिद्र बन
जाते है । O–2 और इलेक्ट्रोन्स से जुडकर ऑक्सिजन वायु/O2· मुक्तमुलक बनाते है । इलेक्ट्रोन्स के छिद्र, पानी/H2O के साथ
मिलकर हाइड्रोक्सील मुक्तमुलक/OH· बनाते है । ये दोनों मुक्तमुलक अतिक्रियाशिल होने
के कारण तुरंत मैल, पसीना, धूल-मिट्टी, बैक्टेरिया आदि (कार्बनिक पदार्थ) साथ मिलकर कार्बन डायोक्साइड/CO2 और पानी/H2O बना देते है ।
स्वयं साफ होने वाले कपडों के फायदे :
![]() |
Self Cleaning Sport Wear |
❉हवाई जहाज, स्पेश क्राफट में बैठे लोग बिना कपडें
बदले लंबे समय तक अपना काम कर सकते है ।
❉जिन लोगों के पसीने के कारण कपडों-मोझों में से बदबू आती है, उनके लिए ये कपडें ज्यादा फायदेमंद है ।
❉डोक्टरो को आपने मास्क को बारबार साफ करने से मुक्ति मिल जाएगी ।

❉ये कपडे पानी प्रतिरोधी/water resistant होने के कारण
ये पानी से जल्दी भीगते नहीं है । कॉफी, चाय, खाने के
तेल या कीसी रंग का धब्बा इन पर नहीं पडता है ।
![]() |
Self Cleaning Denim |
Boundry :
छोटी चींकी ने ये पढके कहा, "चलो अच्छा है... मम्मी बाहर धुप में खेलने
में मना नहीं करेगी ।"