22 साल बाद जगत के सामने आया "बुरान"
BUSINESS INSIDER (INDIA) 16 JUN, 2015
1974 में रशिया (तब सोवियत युनियन/USSR के नाम से पहचाना जाता था ।) ने बुरान प्रोग्राम/BURAN के तहत अपना स्पेश शटल प्रोग्राम शुरू किया था । तब अमेरिका और सोवियत रशिया के बीच शीत युध्ध/cold war चल रहा था । दोनो देश एक दुसरे को परास्त करने के लिए सामरिक/strategic चाल चल रहें थे । बुरान प्रोजेक्ट इसी का एक हिस्सा था ।
सोवियत रशिया अमेरिका से पहले अपना महिला अवकाशयात्री स्पेश में भेजना चाहता था । इसी लिए बुरान प्रोजेक्ट के तहत स्पेश शटल प्रोग्राम शुरु किया था ।
![]() |
Svetlana Yegenyevna Savitskaya स्पेश वॉक करने वाली पहली महिला |
लेकीन, सोवियत रशिया ने अपना ये लक्ष्य बुरान प्रोजेक्ट के पहले लोन्च से चार पहले 1984 में पुरा कर लिया था । Svetlana Yegenyevna Savitskaya स्पेश वॉक करने वाली पहली महिला बनी ।
बुरान प्रोजेक्ट के तहत पहला और आखरी !! स्पेश शटल उड्ड्यन 1988 में हुआ था । सोवियत युनियन के पतन के बाद 1993 इस प्रोजेक्ट को छोड दिया गया । पहली उडान भरने वाला स्पेश शटल हैंगर के एक भाग गिरने से 2002 में तूट गया ।
वास्तव में ऐसा माना जाता है की, इस स्पेश शटल की डिझाइन सोवियत सिक्रेट पोलिसने NASA से चोरी की थी। इस प्रोजेक्ट में सोवियत युनियन ने 10 अबज से ज्यादा की पूंजी लगाई थी ।
वास्तव में ऐसा माना जाता है की, इस स्पेश शटल की डिझाइन सोवियत सिक्रेट पोलिसने NASA से चोरी की थी। इस प्रोजेक्ट में सोवियत युनियन ने 10 अबज से ज्यादा की पूंजी लगाई थी ।
हाल ही फोटोग्राफ़र Ralph Mirebs ने इस स्पेश शटल के फोटोग्राफ अपने ब्लोग पर जगत के सामने रखे ।
No comments:
Post a Comment