आखिर नासाने अपना सुपर बलून अवकाश में भेजा...
RUTURE,26 APR,2017
ये बलून अवकाश गंगा में से पृथ्वी पर आते कोस्मिक कणो को खोज पाने के लिए खास डिझाईन किया गया है।
एक फूटबोल मेदान के कद का सुपर बलून न्युजिलेंड से NASA ने 26 अपैल, 2017 को अवकाशमें पहोंचाया है । ये बलून बाह्य अवकाश में 2-3 दफा घूमकर डेटा इकठ्ठे करेगा ।
इस प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए Angela Olinto(University of Chicago professor ने कहा, "ये बलून अवकाश गंगा में से पृथ्वी पर आते कोस्मिक कणो ने के खोज पाने के लिए खास डिझाईन किया गया है। कोस्मिक किरणों का उदभव आज भी एक रहस्य बना हुआ है । ये कोस्मिक कण आकाशगंगा में से आते है या कोई ब्लेक होल इन्हे छोड रहा है ? या पल्सार या और कुछ है ?"
न्युझिलेन्ड नासा के 2015 और 2016 ऐसे बलून प्रोग्राम में NASA का भागीदार रहा है ।
कोस्मिक कणो के अध्ययन में भारतीय वैज्ञानिक डॉ. विक्रम साराभाई का योगदान महत्वपूर्ण है ।
No comments:
Post a Comment