Friday, 12 May 2017

Climate Change || विशाल हिमशिला/Ice berge ऐन्टार्क्टिक से अलग हो जाएगी !!! समुद्र जलस्तर बढने का खतरा !!

Climate Change || विशाल हिमशिला/Ice berge ऐन्टार्क्टिक से अलग हो जाएगी !!! समुद्र जलस्तर बढने का खतरा !!

MIRROR 23 FEB, 2017
ऐन्टार्क्टिक  से लार्सन सी/ Larsen C नाम की एक विशाल हिमशिला करीबन अलग होने आई है । इस से पहेले के वर्षो मे हिमशाला तूट कर अलग होने की 10 घटनाए हो चूकि है । लेकिन इस बार की हिमशिला बहुत बडी है ।

प्रो. Adrian Luckman (Swansea University, Leader of Midas project) कहा, "पिछ्ले कुछ महिने से ये दरार स्थिर थी । लेकिन, डिसम्बर, 2016 के बाद ये दरार जल्दी से बढना शुरु हुई है । अब हिमशिला का 20 किमी जितना ही हिस्सा ऐन्टार्किटक से जुडा है ।"


ABS News ने हिमशिला के तूटने के लिए आबोहवा परिवर्तन को जिम्मेदार बताया है । वैज्ञानिके ने चिंता जताते हुए बताया है की, " इतनी बडी हिमशिला के तूटकर समुद्र में चले जाने से एन्टार्क्टिक के ग्लेशियर के पिगलने का दर बढ जाएगा । पृथ्वी का तापमान बढने से हिमशिलाएं पिगलेगी। जिससे समुद्रो का जलस्तर बढेगा ।"

See the video :

No comments:

Post a Comment

HAPPY MOTHER'S DAY : मधर डॅ का इतिहास जाने

मधर डॅ का इतिहास :- प्राचीन समय में ग्रीकवासी क्रोनस की पत्नी और समग्र देवताओं की माता "रिहा" (Rhea)‌ को आदर देने के लिए मधर ड...