Saturday, 13 May 2017

Plastic Eating Worm Discovered || प्लास्टिक खाउ कीडे खोजे गए...

वैज्ञानिको ने प्लास्टिक खाने वाले एक कीडे /worm की खोज की है ।


QUARTZ 24 APRIL, 2017

ज्यादातर ये कीडा मछ्ली पकडने के चारे की तौर पर उपयोग होता है । ये कीडा मधुमख्खी के छ्त्ते का मॉम खाते है ।⅄

स्पेन के वैज्ञानिक फेडेरिक बेर्टोसीनी (Institute of Biomedicine and Biotechnology of Cantabria, Spain)ने सब से पहले इन कीडो की प्लास्टिक खाने की आदत को खोज था ।


ज्यादातर होतो है वैसे ही ये खोज एक अकस्मात का कारण हुइ । फेडरिक अपने घर पे रखे मधुमख्खी के छत्ते में से ये कीडे साफ कर रहे थे । उन्हों ने इन कीडों को एक प्लास्टिक बेग में भर दिया । लेकिन ये कीडे उस बेग में से छेद करके निकल गए ।

इस घटना पर खोज करते हुए 24 April, 2017 को उन्हों ने एक खोज पत्र "Current Biology" में प्रदर्शित किया है । इनके मुताबिक, 100 कीडे /wax worms एक पोलिथिन शोपिंग बेग को 40 मिनीट में खा सकते है । ज्यादातर खुले वातावरण में ये प्लास्टिक बेग को पूर्ण विघटित होने में 100 से 400 साल लगते है । जब की ये कीडे महज 40 मिनीट में उसे विघटित कर देते है ।


2011 में एक फूग/fungi की प्रजाति खोजी गई है, 2014 एक बैक्टेरिया की प्रजाति खोजी गई है । जो प्लास्टिक को विघटित कर सकती है । लेकिन ये कीडे इन सब से जल्दी प्लास्टिक को पचा सकते है । समस्या ये है की, ये कीडे जमीन मे अंदर फसे प्लास्टिक को खा नहीं सकते । जमीने के नीचे ऑक्सिजन स्तर कम है ।

लेकिन वैज्ञानिको ने इस का हल निकाल दिया है । ये कीडा जिस उत्सेचक /enzyme की मदद से प्लास्टिक को पचाता है, वैज्ञानिक उस उत्सेचक को लेबोरेटरी में बनाने की कोशिश करेंगे ।

कुछ सालों पहले, भारत में सुप्रिम कोर्ट ने कहा था, "हम प्लास्टिक टाईम बोम्ब पर बैठे है ।" 

एक सर्वे के मुताबिक, भारत में  60 बडे शहरों में हर रोज 15,000 टन प्लास्टिक का कूडा पैदा होता है । इस में ज्यादातर प्लास्टिक का पुन:उपयोग या रिसायक्लींग नहिं होता है । या तो ये जमीन में पडा रहता है या पानी के स्तोत्रो को प्रदुषित करता है ।

अब ये स्पेनीश वैज्ञानिक की खोज शायद प्लास्टिक प्रदूषण में मुक्ति दिला सकें । 

No comments:

Post a Comment

HAPPY MOTHER'S DAY : मधर डॅ का इतिहास जाने

मधर डॅ का इतिहास :- प्राचीन समय में ग्रीकवासी क्रोनस की पत्नी और समग्र देवताओं की माता "रिहा" (Rhea)‌ को आदर देने के लिए मधर ड...