Thursday, 25 May 2017

Self Cleaning Clothes…'स्वयं साफ होनेवाले कपडें...

Self Cleaning Clothes…'स्वयं साफ होनेवाले कपडें...


एक नूर आदमी... हजार नूर कपडे...

कपडे हर एक के व्यक्ति के स्वभाव का आइना है । हम नए कपडे पहन के अपने आप को उर्जावान और आकर्षक समझते है । लेकिन ये कपडे हर दो-चार दिन में मैले हो जाते है । उन्हें धोना पडता । लेकिन, जल्द ही हमें ये झंझट से मुक्ति मिल जाएगी । क्योंकी..... वैज्ञानिकोंने ऐसे कपडे ढूंढ निकाले है । जो अपने आप ही साफ़ हो जाएगें । भारत के ARCI(International Advanced Research Centre for Powder Metallurgy, Hydrabad) के वैज्ञानिकोने इस पर शोध करते हुए ऐसे कपडे बनाए है जो सूर्य प्रकाश में अपने आप साफ हो जाएगें । ये संभव हुआ है नेनो टेक्नोलोजी के कारण !

स्वयं साफ होनेवाले कपडों के रेशों पर TiO2 या ZnO के नेनो कणों का पड चढाया जाता है। TiO2 (टिटेनियम ऑक्साइड) एक शक्तिशाली प्रकाश क्रियाशिल उत्प्रेरक/photocatalyst है | जब कपडें को सूर्य प्रकाश में रखते है तब TiO2 के साथ प्रकाश रासायणिक क्रिया होने से हाइड्रोक्सील मुक्तमुलक/OH· और ऑक्सिजन/O2· मुक्तमुलक बनता है । कपडें पर जमा हुआ मैल, पसीना, धूल-मिट्टी, बैक्टेरिया आदि (कार्बनिक पदार्थ) इनके साथ मिलकर कार्बन डायोक्साइड/CO2 और पानी/H2O के स्वरुप में सतह से दूर हो जाते है । इस प्रकार कपडें की सतह से अपने आप दाग‌-धब्बें दूर हो जाएगें।
'स्वयं साफ होने वाले कपडों' के रेशों पर TiO2 या ZnO के नेनो कणों का पड होने के कारण ये कपडें पानी प्रतिरोधी/water resistant होते है ।  इन कपडों में नेनो सिल्वर के उपयोग से ये कपडे एन्टिबैक्टेरियल हो जाते है ।

रासायणिक प्रक्रिया :

जब सूर्यप्रकाश TiO2 पर पडता है तब इलेक्ट्रोन्स उसके संयोजकता पट/valance band से कूदके वाहकता पट/conduction band में आ जाते है । TiO2  की सतह पर एसे कई इलेक्ट्रोन्स और उसके छिद्र बन जाते है । O–2 और इलेक्ट्रोन्स से जुडकर ऑक्सिजन वायु/O2· मुक्तमुलक बनाते है । इलेक्ट्रोन्स के छिद्र, पानी/H2O के साथ मिलकर हाइड्रोक्सील मुक्तमुलक/OH· बनाते है । ये दोनों मुक्तमुलक अतिक्रियाशिल होने के कारण तुरंत मैल, पसीना, धूल-मिट्टी, बैक्टेरिया आदि (कार्बनिक पदार्थ) साथ मिलकर कार्बन डायोक्साइड/CO2 और पानी/H2O  बना देते है ।
स्वयं साफ होने वाले कपडों के फायदे :

Self Cleaning Sport Wear
❉धूप में खडे रहने से ये कपडें साफ हो जाते है, इसलिए कपडों की धुलाई का खर्चा कम हो जाएगा।


❉हवाई जहाज, स्पेश क्राफट में बैठे लोग बिना कपडें बदले लंबे समय तक अपना काम कर सकते है ।

❉जिन लोगों के पसीने के कारण कपडों-मोझों में से बदबू आती है, उनके लिए ये कपडें ज्यादा फायदेमंद है ।

❉डोक्टरो को आपने मास्क को बारबार साफ करने से मुक्ति मिल जाएगी ।

❉बार बार कपडे धोने से उसकी चमक कम हो जाती है, लेकिन स्वयं साफ होने वाले कपडों को बार धोना नहीं पडेगा इसके कारण ये कपडे लंबे समय तक नए जैसे बने रहेंगे ।

❉ये कपडे पानी प्रतिरोधी/water resistant होने के कारण ये पानी से जल्दी भीगते नहीं है । कॉफी, चाय, खाने के 
तेल या कीसी रंग का धब्बा इन पर नहीं पडता है ।
Self Cleaning Denim
Boundry :

छोटी चींकी ने ये पढके कहा,  "चलो अच्छा है... मम्मी बाहर धुप में खेलने में मना नहीं करेगी ।"

No comments:

Post a Comment

HAPPY MOTHER'S DAY : मधर डॅ का इतिहास जाने

मधर डॅ का इतिहास :- प्राचीन समय में ग्रीकवासी क्रोनस की पत्नी और समग्र देवताओं की माता "रिहा" (Rhea)‌ को आदर देने के लिए मधर ड...