What is your favorite number ? Is it "7"!!! ?....
source : wikipedia

Alex Bellos ने अपने पुस्तक-How Life Reflects Numbers And Numbers Reflect Life" में "अंक और लोगो की भावनाओं के बीच रिश्ता" तय करने के लिए April, 2014 में एक सर्वे किया । इस सर्वे में करीब 30,000 लोगो ने हिस्सा लिया । जिसका नतीजा नीचे दिए गए टेबल में नजर आ रहा है । इस के मुताबिक ज्यादातर लोगोंं का पसंदीदा अंक "7" है ।
इस सर्वे की कुछ झलक देखिए ।
❊कुल डेटा के आधे डेटा में 1 से 10 नंबर को पसंद किया गया है ।
❊1 से 100 बीच के सभी नंबर किसी ना किसी ने पसंद किए है ।
❊1 से 1000 के बीच कुल मिला के 472 अंको को लोगो ने पसंद किया है ।
❊एक 110 नंबर है, जिसको किसीने पसंद नहीं किया !!!
इस सर्वे के मुताबिक विश्व में "7" अंक लोगो का ज्यादा पसंदीदा नंबर है । दूसरे नंबर पर अंक 3 लोगो का पसंदीदा है ।
अगर 1 से 50 के बीच कोई अयुग्म/odd नंबर पसंद करने को कहा जाए तो, ज्यादातर लोग 37 अंक पसंद करते पाए गए है । ये भी 3 और 7 का बना अंक है ।
7 अंक सब का पसंदीदा क्यों है ?
अंक "7" सब का चहिता होना का रहस्य हमारे दिमाग short-term memory में छिपा है । इस बात को समझाते हुए मनोवैज्ञानिक ज्योर्ज मिलर ने 1956 में एक लेख लिखा था । जिसको "मिलर का सिद्धांत 7 ± 2" के नाम से जाना जाता है । ये लेख ज्ञानात्मक प्रकिया/Cognitive Theory को समझने के लिए काफी पसंद किया गया है ।
अंक "7" सब का चहिता होना का रहस्य हमारे दिमाग short-term memory में छिपा है । इस बात को समझाते हुए मनोवैज्ञानिक ज्योर्ज मिलर ने 1956 में एक लेख लिखा था । जिसको "मिलर का सिद्धांत 7 ± 2" के नाम से जाना जाता है । ये लेख ज्ञानात्मक प्रकिया/Cognitive Theory को समझने के लिए काफी पसंद किया गया है ।
"मिलर का सिद्धांत 7 ± 2"

इस सिद्धांत के मुताबिक, हम जो भी माहिती याद करते है उस को छोटे छोटे टुकडों में हमारे दिमाग में संचित करते है । जिसको chunk/चंक कहते है । (कम्प्युटर में जैसे Bit होता है..) ये चंक हमारी short-term meory में मदद करते है । जिस से किसी व्यक्ति को सीखने में मदद मिलती है । हमारे दिमाग में एक बार में 7 chunks ( ± 2) वाले डेटा संग्रह होते है । 7 chunks से ज्यादा chunk वाली किसी भी माहिती के प्रति हमारे दिमाग की प्रतिक्रिया/response कम हो जाती है ।
शायद इसी वजह से हम ज्यादातर अंक 7 या 3 अंक को पसंद करते है ।
अलग अलग प्रयोगो में इस बात का समर्थन मिला है की, जैसे की "10 अंको के किसी भी फोन नंबर के करीब पहले 7 अंक( ± 2) ज्यादातर लोग सही याद कर पाते है । किसी भी वाक्य में जितने शब्द ज्यादा होते है उतना उसके प्रति सामने बैठे व्यक्ति के दिमाग का रिस्पोन्स कम होता जाता है ।
"मिलर के सिद्धांत 7 ± 2" को सेल्स मेन, नेता, शिक्षक या कोई भी अपने वकतव्य को असरदार बनाने के लिए कर सकता है । छोटे वाक्य या डेटा अपने प्रेक्षको को ज्यादा समझ में आऐंगे ।
जीवन के साथ अंक 7 का संबंध :
धर्म में अंक 7 का संबंध :
सात समुद्र
|
पेसेफिक, आर्क्टिक, एट्लान्टिक, इन्डियन, मेडिटेरियन, केरेबियन, गल्फ ऑफ मेक्सिको
|
सात खंड
|
आफ्रिका, ऐशिया, युरोप, नोर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, एंटाकर्टिका, औस्ट्रेलिया
|
सात वार /Weekdays
|
सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार (गुरुवार) , शुक्रवार, शनिवार, रविवार
|
7 Wonders of Ancient World
|
Great Pyramid of Giza, Tample of Artemis, Hanging Garden of Babylon, Lighthouse of Alexandria, Statue of Zesus, Mausoleum at Halicarnassus, Colossus of Rhodes, Stonehenge of England
|
7 Wonders of Morden World
|
Great Wall of China,Petra (Jorden), The Colossem (Rome), Chichen Itza (Mexico), Machu Picchu (Peru), Taj Mahal (India), Christ the Reddeemer (Brazil)
|
सात सूर
|
संगीत के सात सूर - सा रे गा म प ध नी सां
|
धर्म में अंक 7 का संबंध :
सात पाप | घमंड, लालच, हवस, इर्षा, लोलुपता, क्रोध, आलस |
सात स्वर्ग | हिन्दु पुराण में 14 स्वर्ग (7 स्वर्ग आकाश में, 7 स्वर्ग जमीन के नीचे), कुरान में सात स्वर्ग का उल्लेख है । |
सात फेरे | लग्न में पवित्र विधि |
सात नाडीचक्र | योग-प्राणायाम में ये माना गया है की हमारे शरीर में सात चक्र है जो तमाम गतिविधीयां तय करते है । |
सात जन्म साथ है लग्न | हिन्दु परंपरा में पति-पत्नी का साथ सात जन्मों का माना जाता है । |
Chemistry में अंक 7 का संबंध :
pH =7 | तटस्थ जलीय प्रवाही (i.e. पानी) के लिए |
7 आर्वत | आधुनिक आर्वत कोष्टक में सात पंक्तियां |
Physics में अंक 7 का संबंध :
सात मूलभूत भौतिक राशि | लंबाई, द्रव्य, तापमान, ज्योतितिव्रता, विधुतप्रवाह, समय, वजन (भार) |
सात इन्द्र धनुष्य के रंग | जामूनी, निला, भूरा, हरा, पीला, नारंगी, लाल |
और कई जगहों पर अंक 7 दिखाई देगा । जरा गौर कीजीएगा । ....
No comments:
Post a Comment