Tuesday, 16 May 2017

What is your favorite number ? Is it "7"!!! ?.... सब का चहिता "7"

What is your favorite number ? Is it "7"!!! ?....
source : wikipedia


Alex Bellos ने अपने पुस्तक-How Life Reflects Numbers And Numbers Reflect Life" में "अंक और लोगो की भावनाओं के बीच रिश्ता" तय करने के लिए April, 2014 में एक सर्वे किया । इस सर्वे में करीब 30,000 लोगो ने हिस्सा लिया । जिसका नतीजा नीचे दिए गए टेबल में नजर आ रहा है । इस के मुताबिक ज्यादातर लोगोंं का पसंदीदा अंक "7" है ।







इस सर्वे की कुछ झलक देखिए ।

सर्वे के अनुसार "favorite number" का क्रम
❊1,123 व्यक्तिओं ने एक अंक (1 to 9) के नंबर पसंद किए ।

❊कुल डेटा के आधे डेटा में 1 से 10 नंबर को पसंद किया गया है ।

❊1 से 100 बीच के सभी नंबर किसी ना किसी ने पसंद किए है ।

❊1 से 1000 के बीच कुल मिला के 472 अंको को लोगो ने पसंद किया है ।

❊एक 110 नंबर है, जिसको किसीने पसंद नहीं किया !!!

इस सर्वे के मुताबिक विश्व में "7" अंक लोगो का ज्यादा पसंदीदा नंबर है । दूसरे नंबर पर अंक 3 लोगो का पसंदीदा है ।

अगर 1 से 50 के बीच कोई अयुग्म/odd नंबर पसंद करने को कहा जाए तो, ज्यादातर लोग 37 अंक पसंद करते पाए गए है । ये भी 3 और 7 का बना अंक है ।

7 अंक सब का पसंदीदा क्यों है ?

अंक "7" सब का चहिता होना का रहस्य हमारे दिमाग short-term memory में छिपा है । इस बात को समझाते हुए मनोवैज्ञानिक ज्योर्ज मिलर ने 1956 में एक लेख लिखा था । जिसको "मिलर का सिद्धांत 7 ± 2" के नाम से जाना जाता है । ये लेख ज्ञानात्मक प्रकिया/Cognitive Theory को समझने के लिए काफी पसंद किया गया है ।

"मिलर का सिद्धांत 7 ± 2"


इस सिद्धांत के मुताबिक, हम जो भी माहिती याद करते है उस को छोटे छोटे टुकडों में हमारे दिमाग में संचित करते है । जिसको chunk/चंक कहते है । (कम्प्युटर में जैसे Bit होता है..) ये चंक हमारी short-term meory में मदद करते है । जिस से किसी व्यक्ति को सीखने में मदद मिलती है । हमारे दिमाग में एक बार में chunks ( ± 2) वाले डेटा संग्रह होते है । chunks से ज्यादा chunk वाली किसी भी माहिती के प्रति हमारे दिमाग की प्रतिक्रिया/response कम हो जाती है । 

शायद इसी वजह से हम ज्यादातर अंक 7 या 3 अंक को पसंद करते है ।

अलग अलग प्रयोगो में इस बात का समर्थन मिला है की, जैसे की "10 अंको के किसी भी फोन नंबर के करीब पहले 7 अंक( ± 2)  ज्यादातर लोग सही याद कर पाते है । किसी भी वाक्य में जितने शब्द ज्यादा होते है उतना उसके प्रति सामने बैठे व्यक्ति के दिमाग का रिस्पोन्स कम होता जाता है ।


"मिलर के सिद्धांत 7 ± 2" को सेल्स मेन, नेता, शिक्षक या कोई भी अपने वकतव्य को असरदार बनाने के लिए कर सकता है । छोटे वाक्य या डेटा अपने प्रेक्षको को ज्यादा समझ में आऐंगे ।

जीवन के साथ अंक 7 का संबंध :

सात समुद्र
पेसेफिक, आर्क्टिक, एट्लान्टिक, इन्डियन, मेडिटेरियन, केरेबियन, गल्फ ऑफ मेक्सिको
सात खंड
आफ्रिका, ऐशिया, युरोप, नोर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, एंटाकर्टिका, औस्ट्रेलिया
सात वार /Weekdays
सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार (गुरुवार) , शुक्रवार, शनिवार, रविवार
7 Wonders of Ancient World
Great Pyramid of Giza, Tample of Artemis, Hanging Garden of Babylon, Lighthouse of Alexandria, Statue of Zesus, Mausoleum at Halicarnassus, Colossus of Rhodes, Stonehenge of England
7 Wonders of Morden World
Great Wall of China,Petra (Jorden), The Colossem (Rome), Chichen Itza (Mexico), Machu Picchu (Peru), Taj Mahal (India), Christ the Reddeemer (Brazil)
सात सूर
संगीत के सात सूर - सा रे गा म प ध नी सां

धर्म में अंक 7 का संबंध :


सात पाप घमंड, लालच, हवस, इर्षा, लोलुपता, क्रोध, आलस
सात स्वर्ग हिन्दु पुराण में 14 स्वर्ग (7 स्वर्ग आकाश में, 7 स्वर्ग जमीन के नीचे), कुरान में सात स्वर्ग का उल्लेख है ।
सात फेरे लग्न में पवित्र विधि
सात नाडीचक्र योग-प्राणायाम में ये माना गया है की हमारे शरीर में सात चक्र है जो तमाम गतिविधीयां तय करते है ।
सात जन्म साथ है लग्न हिन्दु परंपरा में पति-पत्नी का साथ सात जन्मों का माना जाता है ।

Chemistry में अंक 7 का संबंध :

pH =7 तटस्थ जलीय प्रवाही (i.e. पानी) के लिए
7 आर्वत आधुनिक आर्वत कोष्टक में सात पंक्तियां  

Physics में अंक 7 का संबंध :


सात मूलभूत भौतिक राशि लंबाई, द्रव्य, तापमान, ज्योतितिव्रता, विधुतप्रवाह, समय, वजन (भार)
सात इन्द्र धनुष्य के रंग जामूनी, निला, भूरा, हरा, पीला, नारंगी, लाल

और कई जगहों पर अंक 7 दिखाई देगा । जरा गौर कीजीएगा । ....

No comments:

Post a Comment

HAPPY MOTHER'S DAY : मधर डॅ का इतिहास जाने

मधर डॅ का इतिहास :- प्राचीन समय में ग्रीकवासी क्रोनस की पत्नी और समग्र देवताओं की माता "रिहा" (Rhea)‌ को आदर देने के लिए मधर ड...